48 साल पहले बिछड़े भाई-बहनों को FACEBOOK ने मिलाया

punjabkesari.in Friday, May 27, 2016 - 11:16 AM (IST)

दुबई: करीब 48 साल पहले भारत छोड़कर पाकिस्तान गए और अपने भाई-बहनों से बिछड़े हमजा सरकार (76) ने अपने परिवार से मिलने की आस ही छोड़ दी थी लेकिन उनकी खुशी का उस समय कोई ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबु धाबी में अपने भाई-बहनों को देखा। सरकार अब एक पाकिस्तानी नागरिक हैं। वह अबु धाबी में अपने भाई टी.पी. माम्मीकुट्टी (75) और बहन इय्याथु (85) से मिले जो केरल के रहने वाले हैं। अपने भाई से मिलने के लिए माम्मीकुट्टी और इय्याथु केरल से अबु धाबी आए जबकि हमजा सरकार कराची से यहां आए।

 
हमजा सरकार ने कहा, ‘‘मैं कोलकाता से बंगलादेश गया जो उस समय पाकिस्तान का हिस्सा था। इसके बाद मैं वहां से कराची चला गया था।’’ पाकिस्तान में रह रही सरकार की बेटी आसिया और माम्मीकुट्टी के अबु धाबी में रह रहे पोते नादिरशाह (23) फेसबुक की मदद से एक-दूसरे के संपर्क में आए और इस तरह 48 साल बाद सरकार के परिवार ने उन्हें ढूंढ निकाला।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News