पाकिस्तान ने फिर की कश्मीर पर बातचीत की पेशकश

Sunday, Aug 28, 2016 - 01:29 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने आज एक बार फिर कश्मीर मसले पर बातचीत की पेशकश करते हुए कहा कि उनका देश घाटी में शांति स्थापना का इच्छुक है। 

 
भारत ने 24 अगस्त को केवल कश्मीर पर बातचीत के प्रस्ताव से यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि उसके सामने सीमा पार आतंकवाद सबसे महत्वपूर्ण मसला है लिहाजा किसी भी वार्ता का सबसे पहला मकसद इस समस्या का समाधान होना चाहिए। बासित ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि भारत ने भले ही कश्मीर पर बातचीत का प्रस्ताव ठुकरा दिया है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच जल्द ही बातचीत होगी।  
Advertising