बॉर्डर क्रास कर भारत में घुसा PAK नागरिक, BSF ने गिफ्ट्स देकर वापिस भेजा

Wednesday, Oct 18, 2017 - 01:17 PM (IST)

जम्मू: अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सीमा सुरक्षा बल द्वारा गिरफ्तार किए गए 22 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को उसके देश वापस भेज दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि पाकिस्तानी नागरिक के भूलवश भारतीय सीमा में प्रवेश करने की पुष्टि होने के बाद उसे वापस भेज दिया गया। पाकिस्तान में सियालकोट के पसरूर गांव के निवासी अली राजा को कल तड़के बीएसएफ के एक सतर्क जवान ने आरएस पुरा सेक्टर के सुचेतगढ़ से गिरफ्तार किया गया था।

जवान ने अली को अंधेरे में सीमा पार करते हुए देखा था। बीएसएफ के अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ में पता चला कि वह अनजाने में सीमा पार कर गया है। पाकिस्तानी समकक्षों के साथ कल हॉट लाइन पर संपर्क स्थापित करने के बाद कल शाम ही उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया।’’ उन्होंने कहा कि अली को जब गिरफ्तार किया गया तो वह नशे में था। उसके पास से कुछ पाकिस्तानी रुपए मिले हैं। अधिकारी ने कहा कि दिवाली पर पाकिस्तानी नागरिक को उपहार स्वरूप मिठाईयां और नए कपड़े भी दिए गए।

Advertising