सर्जिकल स्ट्राइक से डरा PAK, चीन की मदद से सीमा के अंदर कर रहा किलेबंदी

Friday, Feb 10, 2017 - 10:21 AM (IST)

नई दिल्ली: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अपनी सीमा के अंदर भारी किलेबंदी कर रहा है और बंकर बना रहा है। वह पक्के निगरानी चौकी भी बना रहा है। एक खुफिया रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है। मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) ने इस बारे में पूरी रिपोर्ट गृह मंत्रालय और NSA को भेजी है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तान के बड़े निर्माण और बंकर की चौकाने वाली तस्वीरें और वीडियो मिले हैं।

पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रह रही जनसंख्या को भी हटा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के नॉर्थ जैसलमेर और श्री गंगानगर में सीमा के दूसरी तरफ पाकिस्तान द्वारा भारी निर्माण किया जा रहा है। यही नहीं भारतीय गुजरात के पार पाकिस्तानी इलाके से आबादी को हटा दिया गया है। आबादी को हटाने के बाद बड़े बंकर और दूसरे भारी निर्माण करने में पाकिस्तान जुटा हुआ है। चीन इस पूरे निर्माण कार्य में पाकिस्तान की मदद कर रहा है।

Advertising