पाकिस्तान ने फिर तोड़ी परंपरा, नहीं ली दिवाली की मिठाई

Monday, Oct 28, 2019 - 05:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत में बड़ी धूमधाम से दिवाली पर्व मनाया जा रहा था, उधर पाकिस्तान रेंजर अधिकारियों ने बीएसएफ से त्योहार की मिठाई नहीं ली। बीएसएफ के अधिकारियों ने दिवाली की पूर्व संध्या पर पाकिस्तानी रेंजर अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया था। बाद में पाकिस्तान रेंजर ने बीएसएफ को संदेश भेजा कि वह इस बार दिवाली की मिठाई स्वीकार नहीं करेंगे।

बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर द्वारा पाकिस्तान के साथ जुड़ी आईसीपी अटारी, हुसैनीवाला (फिरोजपुर), सादिक (फाजिल्का), डेरा बाबा नामक और गुरदासपुर से पाकिस्तानी रेंजर के सांथ संपर्क स्थापित किया गया था। इन सभी स्थानों से रेंजर ने दिवाली की मिठाई लेने से इनकार करने का संदेश भेज दिया।

बता दें कि बीएसएफ ने ईद के अवसर पर पाकिस्तान रेंजर से मिठाई लेने से इनकार कर दिया था। अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान ने आजादी दिवस के अवसर पर भी इंटरनेशनल बॉर्डर अटारी सड़क पर सीमा सुरक्षा बल के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं किया था। बकरीद के पावन दिवस पर भी पाकिस्तान ने अटारी सीमा पर मिठाई का आदान-प्रदान नहीं किया था।

Yaspal

Advertising