पाक ने किशनगंगा बांध को लेकर भारत से मांगा डाटा

Saturday, Oct 06, 2018 - 06:41 PM (IST)

लाहौरः पाकिस्तान ने भारत से जम्मू-कश्मीर स्थित किशनगंगा बांध के जलप्रवाह का डाटा मांगने के अलावा इसके निरीक्षण के लिए  तारीख भी निर्धारित करने का अनुरोध किया है। सिंधु जल आयोग की 15वीं बैठक के दौरान भारत इस बात पर सहमत हुआ था कि वह पाकिस्तानी प्रतिनिधियों को झेलम घाटी की परियोजनाओं का दौरा करने की इजाजत देगा। इसके अलावा दोनों देशों के बीच किशनगंगा जल विद्युत परियोजना के निरीक्षण पर भी सहमति बनी थी।


दूसरी तरफ, पाकिस्तान भी भारत को कोटरी बैराज का निरीक्षण करने देने पर सहमत हो गया था। पाकिस्तान के सिंधु जल आयुक्त सैयद मुहम्मद मेहर अली शाह ने पाकिस्‍तान के अखबार को बताया कि हमने भारतीय अधिकारियों को पत्र लिखकर किशनगंगा बांध के निरीक्षण के लिए तारीख निश्चित करने का अनुरोध किया है। 

उन्होंने कहा कि हम झेलम घाटी में अपने क्षेत्र में जल ग्रहण करते हैं। लेकिन, हमें अपनी जरूरत का पता लगाने के लिए भारत से आंकड़ों की जरूरत पड़ती रहती है, जो वह देता रहता है।

Tanuja

Advertising