पाकिस्तान फौज में हलचल की खबर, भारतीय सरहद की तरफ बढ़ी टुकड़ी

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2016 - 09:42 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने बुधवार रात जम्मू कश्मीर के पाक अधिकृत कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार जा कर सर्जिकल ऑपरेशन के दौरान सेना ने 7 आतंकी कैंपों को तबाह कर करीब 38 आतंकी मार गिराए। भारत के इस कदम से पाकिस्तान पूरी तरह बौखला चुका है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना में हलचल की खबर है, पाक सेना की टुकड़ी भारतीय सरहद की तरफ बढ़ रही हैं। 

पाक की नापाक करतूतों से निपटने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। भारत ने अपनी तीनों सेनाओं (जल,थल और वायु सेनाओं) को अलर्ट कर दिया है। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है। गुरूवार को ही गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुये पाकिस्तान सीमा से दस किलोमीटर तक सटे गांवों को पूरी तरह से खाली करवा लिया हैं। 

शुक्रवार सुबह सीसीएस की मीटिंग लेंगे पीएम मोदी
सूत्रों के अनुसार सरकार पाकिस्तान की ओर से किसी भी प्रतिक्रिया का जवाब देने के लिए तैयार है। शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी सीसीएस की मीटिंग लेंगे। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना प्रमुख दलबीर सीमा में स्थिति की निगरानी पर नजर रखने के लिए अभी भी साउथ ब्लॉक में मौजूद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News