चुनाव नतीजों से पहले पाक ने भारत में नया उच्चायुक्त किया नियुक्त, खास वजह भी बताई

Tuesday, May 21, 2019 - 10:04 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने राजनयिक मोईन उल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को भारत, चीन और जापान सहित करीब 2 दर्जन देशों में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्तों/राजदूतों की नियुक्ति को मंजूरी दी। हक फिलहाल फ्रांस में पाकिस्तान के राजदूत हैं।

 


पाकिस्तान के नए विदेश सचिव के रूप में सोहेल महमूद की नियुक्ति के बाद से ही भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त का पद रिक्त था। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक वीडियो मेसेज में कहा, ‘नई दिल्ली, भारत, बहुत महत्वपूर्ण है। सलाह-मशविरे के बाद मैंने फ्रांस में मौजूदा राजदूत मोईन उल हक को नियुक्त करने का फैसला लिया है।

उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा, आशा है कि वह बेहतर करेंगे।’ कुरैशी ने कहा कि भारत में चुनावी प्रक्रिया खत्म होने वाली है और यह संभावित है कि चुनाव के बाद बातचीत/संबंधों का नया सिलसिला शुरू हो।

 

Tanuja

Advertising