पाकिस्तान ने सिख श्रद्धालुओं के लिए वीजा फीस की समाप्त, करतारपुर साहिब की fees पर असमंजस बरकरार

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 03:37 PM (IST)

Islamabad: पाकिस्तान ने श्रद्धालुओं के लिए वीजा फीस  समाप्त कर दी है।  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव व एसजीपीसी के सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने गुरुधामों के दर्शनों के लिए विदेशों से पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वीजा फीस समाप्त कर दी है।पाकिस्तान सरकार ने आर्थिक संकट के चलते विदेशी मुद्रा भंडार को आकर्षित करने के लिए ऐसा किया है। उसने गुरुद्वारा साहिब में दर्शन करने वालों का सालाना टारगेट भी एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया है।

 

ग्रेवाल ने बताया कि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश सिंह चावला ने सोशल मीडिया पर शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  आर्थिक संकट के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाया कदम श्री करतारपुर साहिब के 20 डॉलर फीस पर स्थिति स्पष्ट नहीं।   121 देशों से श्रद्धालु पाकिस्तान के गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए आते हैं।

 

अब इन श्रद्धालुओं को वीजा फीस नहीं देनी होगी। ग्रेवाल ने पाकिस्तान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से अपील की है कि वे श्री करतापुर साहिब गलियारा के तहत गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने वाले भारतीय श्रद्धालुओं से ली जाने वाली 20 डॉलर फीस भी माफ करने संबंधी स्थिति को स्पष्ट करें कि क्या यह फीस भी माफ कर दी गई है या नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News