पाकिस्तान में घुसकर भारत की बड़ी कार्रवाई, मार गिराए 200-300 आतंकी!

Tuesday, Feb 26, 2019 - 02:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है इसी बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कारवाई की है। वायुसेना के विमानों ने PoK में घुसकर जैश के ठिकानों पर हवाई हमले किए। सूत्रों की मानें तो इस एयर स्ट्राइक में 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं। 


जानिए कब और कैसे हुई कार्रवाई 

  • भारतीय लड़ाकू विमानों ने आज सुबह 3.30 बजे पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी।
  • आतंकी कैंपों पर 1 हजार किलो तक के बम गिराए गए।  
  • 10 मिराज-2000 फाइटर जेट ने सीमापार आतंकी कैंप तबाह किए।
  • मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान के रडार को जाम किया
  • PoK के बालाकोट-चकोटी में आतंकियों के लॉन्च पैड और जैश-ए-मोहम्मद का अल्फा-3 कंट्रोल रूम तबाह हुआ ।
  • इस ऑपरेशन के लिए 10 से अधिक मिराज विमानों का हुआ इस्तेमाल।
  • हमले के लिए पाक के खैबर पख्तूनख्वा तक गए भारतीय विमान।  


जनरल आसिफ गफूर का ट्वीट
वहीं पाकिस्तानी सेना ने भी दावा किया है कि भारतीय वायुसेना ने भारत-पाक नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन कर उनकी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की। सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया कि भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दीबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

 

गफूर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया। भारतीय विमान लौट गए। गौरतलब है कि यह आरोप जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच लगाया गया है। हमले में सुरक्षा बल के 40 जवाब शहीद हुए थे। 
 

 

एयर स्ट्राइक के बाद विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस: 

  • विदेश सचिव विजय गोखले जैश के बालाकोट के कैंप को तबाह किया, बड़ी संख्या में आतंकी ट्रेनर और भर्ती करने वाला ढेर।
  • देश पर आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहा था जैश-ए-मोहम्मद, जरुरी हो गई थी ये कार्रवाई
  • बालाकोट कैंप पर जैश का कमांडर मौलाना युसुफ अजहर ट्रेनिंग कैंप चला रहा था, स्ट्राइक में किसी सिविलियन को नुकसान नहीं 

vasudha

Advertising