पुंछ में PAK ने तोड़ा सीजफायर, 2 जवान शहीद व 3 घायल

punjabkesari.in Monday, May 01, 2017 - 07:01 PM (IST)

पुंछ: पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत करते हुए पुंछ की कृष्णा घाटी में बड़े हथियारों के साथ गोलाबारी करते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 9 बजे पाकिस्तान ने रॉकेट लॉन्चरों के साथ किरपान पोस्ट पर अटैक किया, जिसमें दो सैनिक शहीद हुए तीन घायल हुए हैं।

PunjabKesari
 

पाकिस्तानी चौकियों से रॉकेट और मोर्टार से केजी सेक्टर में बीएसएफ की चौकियों पर भी गोलीबारी की गई। इसमें सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह, बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गए तथा जवान राजेंद्र सिंह घायल हो गया। भारतीय सेना की ओर से इसका करारा जवाब दिया गया और अंतिम समाचार मिलने तक फायरिंग जारी थी। सेना की उत्तरी कमान ने एक वक्त्व्य जारी कर कहा है कि फायरिंग में शहीद हुए दोनों जवान गश्त कर रहे थे और उनके शव क्षत-विक्षत हालत में पाए गए। सेना ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तानी सेना की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान की ओर से पिछले महीने भी सात बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया था। भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर दोनों देशों के बीच पहले से ही तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को मौत की सजा सुनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News