पाकिस्तान को फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब करेगा भारत!

Saturday, Jun 17, 2017 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्लीः स्पेन के वेलेंसिया में इंटरनैशनल टेरर फाइनैंसिंग पर नजर रखने वाले मंच फ़ाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) की बैठक होने वाली है। यह मीटिंग 18 से 23 जून तक चलेगी। यहां भारत यह साबित करेगा कि टेरर फंडिंग पर पाकिस्तान किस तरह अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आंखों में धूल झोंक रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के प्रमुख करनाल सिंह की अगुआई में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल इस मंच पर भारत का पक्ष रखेगा। 198 देश इस संस्था के सदस्य हैं। यहां यूएन, आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक आतंकी फंडिंग को रोकने के तरीकों पर विचार करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। इससे बताया गया है कि किस तरह पाकिस्तान उसकी जमीन से ऑप्रेट कर रहे जमात-उद-दावा, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकी संगठनों की वित्तीय गतिविधियों को समर्थन दे रहा है? 

'अातंकी हमलाें के दोषियों पर काेई एक्शन नहीं'
भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह भी बताएगा कि जमात-उद-दावा ने हाल में पाकिस्तान में न केवल अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं, बल्कि उसने अपना जाल यमन, सोमालिया, श्रीलंका, अफगानिस्तान और दूसरे मुल्कों तक फैला लिया है। सूत्रों ने बताया कि भारत FATF को इस बात की जानकारी देगा कि पाकिस्तान की ओर से जमात, लश्कर जैसे संगठनों और उसके चीफ हाफिज सईद के खिलाफ लिए गए एक्शन केवल 'कागजी' है। इसके अलावा यह भी जानकारी है कि भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताएगा कि किस तरह पाकिस्तान ने मुंबई पर हुए 26/11 के हमलों और पठानकोट अटैक के दोषियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया, जबकि उसे सारे सबूत मुहैया कराए गए। 

Advertising