वी के सिंह ने नाजियों से की पाक सेना की तुलना

Friday, Dec 16, 2016 - 05:59 PM (IST)

नई दिल्ली: तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तानी सेना के अत्याचारों और नाजी सेना द्वारा किए गए अत्याचारों के बीच तुलना करते हुए केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने आज कहा कि पाकिस्तान की सेना की कार्रवाई मानवता के खिलाफ थी, जिसकी वजह से 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में उसकी पराजय हुई। पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में जिन लोगों ने भी हिस्सा लिया था उनके लिए 16 दिसंबर का दिन भावना और अतीत की यादें ताजा करने का दिन है।  विदेश राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘(मुक्ति से पहले) बांग्लादेश में जिस तरह का अत्याचार हुआ था, उसे संभवत: दुनिया ने भुला दिया है।’’ 

सिंह ने ये बातें नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय में इंडिया फाउन्डेशन द्वारा ‘1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध एवं बांग्लादेश मुक्ति’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कहीं।  उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं मानता कि उस वक्त के बांग्लादेश के लोग उसे भूल गए हैं लेकिन आने वाली पीढिय़ांे ने उसे किसी कोने में रखना और भूलना आसान पाया है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने उनमें से कुछ (अत्याचारों के) विवरणों को पढ़ा है वे अत्याचार नाजी बलों द्वारा किए गए अत्याचारों को पीछे छोड़ते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘(बांग्लादेश में) एक नस्ल सुधार शिविर था। मैं नहीं मानता कि नाजी दौर के बाद हमने इस तरह की बात सुनी लेकिन एेसा वहां था। कैसे हम इस तरह के अत्याचारों को भूल सकते हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘कैसे हम भूल सकते हैं कि कथित पेशेवर सेना जो 1947 तक ब्रिटिश भारतीय सेना का हिस्सा थी, वह इस तरह से बदल सकती है, जैसा दुनिया में कोई नहीं करता है।’’ 

Advertising