सुषमा के ट्वीट का असर, PAK के रेहान की होगी भारत में सर्जरी

Monday, Jun 12, 2017 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के कनवाल सादिक के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा चिंता न करें आपके बेटे रेहान को कुछ नहीं होगा। सुषमा के इस ट्वीट के तुरंत बाद पाकिस्तानी परिवार को वीजा देने के लिए कहा गया। रोहान और उसका परिवार जल्द ही भारत आने वाला है। रेहान का जेपी अस्पताल आने के बाद उसका पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष मारवाह और उनकी पूरी जांच करेगी और इसके बाद विश्व प्रसिद्ध पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जन डॉ. राजेश शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा रेहान का ऑपरेशन किया जाएगा।

4 माह के रेहान के दिल में छेद है। रेहान के माता-पिता भारत में आकर उसका इलाज करवाना चाहते थे। आपको बता दें कि तमाम कोशिशों के बाद भी जब रेहान के पिता को वीजा नहीं मिला तो रेहान के पिता सादिक ने वीजा के लिए ट्विटर के जरिए सुषमा स्वराज से गुहार लगाई। इस पर सुषमा ने इलाज कराने के लिए भारत आने की हामी भर दी।

Advertising