पाकिस्तानी सेना हटाने की मांग करने वाले कश्मीरियों की पिटाई

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2016 - 05:53 PM (IST)

दुबई: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में अपने क्षेत्र से पाकिस्तानी सेना को हटाने की मांग करने वाले कश्मीरियों की बेरहमी के साथ पिटाई की गई और पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर कर दिया। आज सामने आएएक वीडियो के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोग 22 अक्टूबर को काला दिवस के अवसर पर मुजफ्फराबाद में एकत्र हुए और उन्होंने पाकिस्तानी सेना से अपना क्षेत्र खाली करने की मांग शुरू कर दी। 

इस बीच पुलिस ने हस्तक्षेप कर उनके साथ बल प्रयोग किया और लाठियां बरसानी शुरू कर दी।  पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर की जनता हर वर्ष 22 अक्टूबर को ‘काला दिवस’ मनाती है। 1947 में 22 अक्टूबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने इस क्षेत्र में कबायलियों के वेश में प्रवेश किया था और न केवल इलाके पर कब्जा किया बल्कि लोगों का संहार भी किया। कबायलियों को क्षेत्र में बसाने और कश्मीर की आबादी का स्वरूप बदलने का प्रयास भी किया गया। पाकिस्तानी सेना की इस कार्रवाई में हजारों लोग मारे गए और बड़ी संख्या में लोगों के अपहरण करने के अलावा महिलाओं के साथ बलात्कार भी किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News