कोरोना पर पीएम मोदी के प्रस्ताव पर साथ आए सार्क देश, वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल होगा पाकिस्तान

Saturday, Mar 14, 2020 - 02:26 AM (IST)

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानी दक्षेस देशों के समक्ष एक बड़ा प्रस्ताव पेश करते हुए कोरोना वायरस से निपटने के लिए चर्चा करने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने इसके लिए विडियो चैट का प्रस्ताव दिया। जिसका सभी दक्षेस देशों के सदस्यों ने स्वागत किया है। दक्षेस में भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, श्रीलंका और नेपाल शामिल हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'मैं सार्क राष्ट्रों के नेतृत्व के सामने कोरोना वायरस से लड़ने की मजबूत रणनीति बनाने का प्रस्ताव रखता हूं। हम विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने नागरिकों को स्वस्थ रखने के उपायों पर चर्चा कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'हमारी दुनिया कोविड- 19 नोवेल कोरोना वायरस से लड़ रही है। सरकार और लोग विभिन्न स्तर पर इससे लड़ने का सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं।' पीएम मोदी के आह्वन पर पाकिस्तान समेत दक्षेस के सभी देश वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल होंगे। 

Pardeep

Advertising