पाक शांति चाहता है तो आतंकवादी भेजना बंद करे: जनरल रावत

Friday, May 25, 2018 - 06:43 PM (IST)

पहलगाम : सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान से शुक्रवार को दो टूक कहा कि अगर वह शांति चाहता है तो उसे पहले जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को भेजना बंद करना चाहिए। जनरल रावत ने आर्मी स्कूल का दौरा करने के बाद कहा कि अगर पाकिस्तान वास्तव में शांति चाहता है तो उसे पहले हमारी सीमा में आतंकवादियों की घुसपैठ बंद करनी होगी। घुसपैठियों की मदद के लिए ही आम तौर पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं होती हैं।

शांति के लिए सीमा पार से आतंकवाद का खात्मा बेहद जरूरी
उन्होंने कहा कि शांति के लिए सीमा पार से आतंकवाद का खात्मा बेहद जरूरी है। जनरल रावत ने कहा कि भारत सीमा पर शांति चाहता है, लेकिन पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है जिसके कारण जान-माल का नुकसान हो रहा है। सेनाध्यक्ष ने कहा कि जब सीमा पार से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं होती रहेंगी, तो भारतीय सुरक्षा बल चुप नहीं बैठे रह सकते। 

shukdev

Advertising