मनकोट सेक्टर में PAK ने किया सीजफायर उल्लंघन, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

Saturday, Mar 07, 2020 - 03:44 PM (IST)

जम्मू: पाकिस्तानी सेना अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक सेना ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीयों चौकियों और रिहायशी इलाकों को बनाकर गोलीबारी की। वहीं भारतीय सेना भी पाक की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। गोलीबारी में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाक बौखलाया हुआ है और सीजफायर उल्लंघनों की आड़ में आतंकियों की  घुसपैठ कराने में लगा हुआ है। 



रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि दोपहर बाद लगभग 1330 बजे पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोटरर से गोले भी दागे। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना भी माकूल जवाबी कारर्वाई की। इससे पहले तीन मार्च को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अकारण गोलीबारी करके युद्धविराम का उल्लंघन किया था।

वहीं इससे पहले भारतीय सेना ने सीजफायर उल्लंघन पर पाक को माकूल जवाब दिया था। जिसका एक वीडियो समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीटर पर शेयर किया था। एजेंसी ANI की मानें तो सीजफायर उल्लंघन पर भारतीय जवानों ने पाकिस्तान चौकियों को निशाना बनाने के लिए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों और तोपखाने के गोले का इस्तेमाल किया था। इस हमले में पाक चौकियों को भारी नुक्सान पहुंचा था। इस कार्रवाई में कई पाक सैनिकों के मारे जाने की खबर है। बता दें कि यह जम्मू-कश्मीर में घुसपैठियों को भारतीय क्षेत्र में धकेलने के लिए पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में था।

श्रीनगर में आतंकवादियों ने एम आर गंज में सुरक्षा बल के गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंका। लेकिन ग्रेनेड लक्ष्य से चूक गया और कुछ दूरी पर फट गया जिसमें एक नागरिक को गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल नागरिक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर आतंकवादी अंधेरे की आड़ में मौके से भागने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 

 

rajesh kumar

Advertising