जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी चैनलों सहित करीब 30 टीवी चैनल पर रोक

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 04:27 PM (IST)

 श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के गवर्नर के निर्देश के अनुसार राज्य में करीब 30 टीवी चैनलों पर रोक लगा दी गई है। केबल ऑपरेटरों को पाकिस्तानी चैनलों को बंद करने को कहा गया है। यह निर्देश उस समय आया है जब देश विरोधी सामग्री को लेकर जम्मू कश्मीर में 20 सोशल मीडिया साइटस को बंद कर दिया गया है। राज्य में पाकिस्तान के जीओ, ऐरी, क्यू टीवी और पीस टीवी को बंद कर दिया गया है।

जिन अन्य चैनलों को बंद कर दिया गया है, वो इस प्रकार से हैं- 

पीस टीवी इंग्लिश्स, पीस टीवी उर्दू , मदनी चैनल , ऐरी टीवी, नूर टीवी, हदी टीवी, पैगाम, हिदायत, सउदी अल-सुनाह-अल-नबीयाह, सउदी-अल-कुरान अल-करीम, सेहर, करबला टीवी, अहली बियत टीवी, मैसेज टीवी, हम टीवी, ऐरी डिजिटल एश्यिा,हम सितारे, एरी जिन्दगी आदि। 

 

सिर्फ धार्मिक चैनल ही नहीं बल्कि स्पोटर्स चैनल भी बंद कर दिये गये हैं। इस संदर्भ में संबंधित जिलों के डीसी को भी पत्र लिखा गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News