पाकिस्तान ने गिलानी की मृत्यु पर भारतीय राजनयिक किया तलब

Saturday, Sep 04, 2021 - 10:05 AM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान  के खिलाफ कदम उठाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता। अब कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत को लेकर पाक ने शुक्रवार को भारत के राजनय प्रभारी को अपने विदेश कार्यालय में तलब किया और गिलानी की मौत पर कथित निन्दनीय आचरण को लेकर आपत्ति जताई। लंबी बीमारी के बाद गिलानी (91) की बुधवार रात श्रीनगर स्थित उनके आवास पर मृत्यु हो गई थी। दशकों तक अलगाववादी गतिविधियों से जुड़े रहे पाकिस्तान समर्थक नेता को उनके आवास के निकट दफना दिया गया था।

 

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि गिलानी के शव के संदर्भ में भारतीय सुरक्षाबलों के आचरण को लेकर पाकिस्तान ने भारतीय राजनय प्रभारी के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई। इस्लामाबाद का आरोप है कि भारत का आचरण अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों और मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन था।

 

विदेश कार्यालय ने आरोप लगाया कि इस आचरण पर विरोध करनेवाले कश्मीरियों के खिलाफ भारतीय सुरक्षाबलों ने अत्यधिक बल प्रयोग किया। इसने कहा, ‘‘भारतीय राजनय प्रभारी से जोर देकर कहा गया कि भारत ऐसा कोई काम न करे जिससे क्षेत्रीय शांति को और खतरा हो।’’

 

Tanuja

Advertising