पुलवामा मुठभेड़: आईजी ने कहा पाक ने दिये थे आतंकियों को हथियार

Tuesday, Nov 07, 2017 - 04:26 PM (IST)

श्रीनगर: आईजी कश्मीर मुनीर खान ने प्रेस को जानकारी दी है कि पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों को पाकिस्तान ने हथियार दिये थे। उन्होंने कहा कि आतंकियों से एम4 कारबाइन मिली है। यह अमेरिका का बना हथियार है और इस बात के सबूत है कि यह आधूनिक हथियार पाकिस्तानी आर्मी ने ही आतंकियों को मुहैया करवाया है। उन्होंने कहा कि जो हथियार मिला है उसका प्रयोग अमरीका के साथ-साथ पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स भी करती है।


आईजी ने कहा कि मारे गए दोनों आतंकवादी पाक नागरिक हैं। इनमें से एक मसूद अजहर का भीतजा है और अब हम विचार कर रहे हैं यह शव पाकिस्तान को सौंपे जाएं। गौरतलब है कि सेना प्रमुख ने भी इस बारे में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो हथियार आतंकियों से मिले हैं वो इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान आतंकियों को हथियार और समर्थन दोनो देता है। उन्होंने कहा कि आतंकी मसूद अजहर का भतीजा है या कोई और, हमे इस बात से कोई मतलब नहीं है बल्कि हमारा मतलब तो आतंकियों का सफाया करना है।

Advertising