दुष्प्रचार फैलाने में लिप्त हैं पाक प्रयोजित एजेंसियां: जम्मू कश्मीर डीजीपी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 11:36 AM (IST)


जम्मू : जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित एजेंसियां ​​केंद्र शासित प्रदेश में शांति भंग करने के लिए मनगढ़ंत खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रही हैं।

सिंह ने कहा कि इस तरह के दुष्प्रचार से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

 

उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के वास्ते शांति के दुश्मनों की "नापाक योजनाओं" का मुकाबला करने की भी बात की। उन्होंने इसके लिए एक समन्वित निगरानी प्रणाली और सुरक्षा मजबूत करने का भी प्रस्ताव रखा।

 

पुलिस प्रमुख विभिन्न मोर्चों पर पुलिस के समग्र कामकाज की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

 

इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बैठक के दौरान आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।

 

डीजीपी ने कहा, च्च्कुख्यात अपराधों में शामिल तत्वों के खिलाफ जन सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News