‘मुंबई, पठानकोट हमले के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तान''

Thursday, Dec 19, 2019 - 11:39 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका और भारत ने आतंकवाद के सभी तौर-तरीकों की निंदा करते हुए पाकिस्तान पर आतंकवादियों के खिलाफ तत्काल, निरंतर और अपरिवर्तनीय कारर्वाई का दबाव बनाने के साथ ही यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि किसी भी प्रकार से अन्य देशों में आतंक फैलाने के लिए किसी भी क्षेत्र का उपयोग न करे।

दूसरे 2-प्लस -2 मंत्रिस्तरीय संवाद के अंत में बुधवार को यहां जारी एक संयुक्त वक्तव्य में पाकिस्तान से 26/11 के मुंबई और पठानकोट सहित अन्य आतंकवादी हमलों के अपराधियों को गिरफ्तार करने और मुकदमा चलाने का आग्रह किया गया।

इस दौरान भारत ने संयुक्त राष्ट्र में जैशे सरगना मसूद अजहर तथा अन्य को आतंकवादी करार देने के लिए अमेरिकी समर्थन की सराहना की। अमेरिका ने भी भारतीय कानून में उन बदलावों का स्वागत किया जो आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में सहयोग प्रदान करेगा।

 

Pardeep

Advertising