जवानों के साथ बर्बरता मामले पर बोली भाजपा: पाकिस्तान को किया जाए आतंकी देश घोषित

Monday, May 01, 2017 - 06:45 PM (IST)

 नई दिल्ली : पाकिस्तान द्वारा भारतीय जवानों के साथ की गई बर्बरता की कड़ी निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अंतराष्ट्रीय ताकतों से पकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की अपील की है। भाजपा नेता रविन्द्र रैना ने कहा कि एक बार फिर पाकिस्तान ने अंतराष्ट्रीय संधि तोड़ते हुए न सिर्फ संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है बल्कि मानवता को भी शर्मसार किया है। ऐसे कार्य निदंनीय है और अब इंटरनेशनल ताकतों को चाहिए कि एक साथ आगे आकर पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करें।


रैना ने कहा कि भारत ऐसे कार्यों का मुंहतोड़ जवाब देगा और इस तरह की अमानवीय हरकतों को कतई बर्दाशत नहीं किया जाएगा। भाजपा के एक अन्य नेता नलिन कोहली ने कहा कि ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद यह साबित हो गया है कि पाकिस्तान एक देश बन गया है जहां अमानवीयता और वहशीपन एक नियम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को भारतीय सेना को फ्री हैंड देने चाहिएं ताकि ऐसे कार्यों का उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जा सके।
पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर लगातार गोलीबारी की जा रही है और मोर्टार के गोले दागे जा रहे हैं।

 

Advertising