PAK ने 8 सालों में हुर्रियत को भेजे 1500 करोड़ रुपए

Thursday, Jun 08, 2017 - 09:17 AM (IST)

श्रीनगर: हुर्रियत नेताओं के ठिकानों से मिले दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि ये लोग किस तरह पाकिस्तान से फंड लेकर घाटी में आतंक के लिए संसाधन जुटाते हैं और खुद शानो-शौकत भरी जिंदगी जीते हैं। एन.आई.ए. को हुर्रियत नेताओं के यहां की गई छापेमारी के बाद कई अहम सूचनाएं मिली हैं। संकेत मिले हैं कि पिछले 8 सालों में पाकिस्तान की ओर से करीब 1500 करोड़ रुपए भेजे गए। इनमें से लगभग आधी रकम हुर्रियत नेताओं ने आतंक फैलाने में लगाई और आधी रकम से खुद के लिए प्रॉपर्टी बनाने का खुलासा हुआ है।

ये जानकारियां अलगाववादी नेताओं पर काबू पाने की दिशा में अहम हो सकती हैं। एन.आई.ए. ने शनिवार और रविवार को हुर्रियत नेताओं के श्रीनगर, जम्मू, दिल्ली और हरियाणा के 3 दर्जन ठिकानों पर लगातार छापे मारे थे। छापेमारी में लगभग 3 करोड़ रुपए कैश के अलावा करोड़ों की संपत्ति का पता चला है। इस दौरान मिले कागजातों की अभी जांच जारी है।

Advertising