भारत के S-400 खरीदने को लेकर दहशत में पाक, दिया बेतुका बयान

Saturday, Oct 20, 2018 - 01:22 PM (IST)

इस्लामाबादः  भारत ने जब से रूस के साथ S-400 मिसाइलों की डील की है, तब से पाकिस्तान दहशत में आया हुआ है। इसी डर से पाक ने एक बहुत ही बेतुका-सा बयान दिया है। शुक्रवार को पाकिस्तान ने कहा कि भारत के रूस से एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने के फैसले से हथियारों को लेकर होड़ को फिर से शुरू हो जाएगी।

गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नई दिल्ली की यात्रा के दौरान भारत और रूस ने इस महीने की शुरुआत में पांच अरब डॉलर के एस-400 वायु रक्षा प्रणाली सौदा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सालाना बैठक करने के लिए पुतिन आए थे। एस-400 ट्रीयूम्फ प्रणाली अगली पीढ़ी की वायु रक्षा प्रणाली है, जो हवा में 400 किमी की दूरी तक लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है।      
 

Isha

Advertising