मसूद ने ऑडियो जारी कर कहा, PAK ने UN में कश्मीर का मुद्दा उठाकर हमारा साथ दिया

Sunday, Oct 07, 2018 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्ली: जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने अपना एक नया ऑडियो जारी करके पाकिस्तान की पोल खोल दी है। अजहर अपने नए ऑडियो में भारत के खिलाफ जहर उगला। मसूद ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के भाषण की भी जमकर तारीफ की। मसूद ने कहा कि भले ही आज कुछ बातें दुनिया के हालात पर होंगी, जैसे-उलेमा-ए इकराम के खिलाफ साजिश, यूएन में मसला ए कश्मीर की गूंज, ईरान की बौखलाहट आदि लेकिन हमारे विदेश मंत्री कुरैशी ने यूएन में कश्मीर को लेकर जो कहा वो काबिले तारीफ थी क्योंकि वो हमारे हक में था।

उल्लेखनीय है कि कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यह एक ऐसा अनसुलझा विवाद है, जो 70 वर्षों से इंसानियत पर दाग है। साथ ही कुरैशी ने कहा था कि यही अनसुलझा विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच शांति पर भी खलल डाल रहा है। अजहर ने 6 दिन पहले भी एक ऑडियो किया था जिसमें उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। तब उसने कहा कि अगर पाकिस्तानी सरकार उसपर लगे प्रतिबंध हटा देती है तो वह कश्मीरी मुजाहिद्दीन हिंदुस्तान को सबक सिखा देगा और उसी की भाषा में सबक सिखा देगा।

Seema Sharma

Advertising