इमरान खान की चाहत मोदी फिर बनें PM, बोले- उनकी जीत से बातचीत की बेहतर संभावना

Wednesday, Apr 10, 2019 - 09:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से बड़ा बयान आया है। इमरान खान ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत में एक बार फिर मोदी सरकार बने। पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि भाजपा की दोबारा जीत से भारत के साथ शांति वार्ता की बेहतर संभावनाएं हैं। इमरान ने कहा कि मेरी इच्छा है कि भाजपा सत्ता में फिर वापसी करे और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हों।

इमरान ने कहा कि अगर कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार सत्ता में आई तो शायद शांति वार्ता मुमकिन न हो। अगर मोदी सरकार आती है तो कश्मीर पर हल निकालने सहित पाकिस्तान और भारत दोनों देशों के बीच शांति बहाली पर भी चर्चा की उम्मीद है।

इमरान ने हा कि पीएम मोदी को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू की तरह ही राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनावी मैदान में उतरना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव आ गया था। वहीं पाकिस्तान के पीएम का भारत के चुनावों में रुचि दिखाना अपने आप में दिलचस्प है।

Seema Sharma

Advertising