PM अब्बासी की धमकी-भारत से निपटने की तैयारी में पाक

Thursday, Sep 21, 2017 - 11:20 AM (IST)

न्यूयार्कः पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत  को लेकर अपने नापाक इरादे उजागर कर दिए हैं। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी ने भारत को परमाण हथियारों की धमकी देते कहा  है कि भारत के 'कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन से निपटने के लिए पाक ने छोटे रेंज वाले परमाणु हथियार बना लिए हैं। अब्बासी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार सुरक्षित हैं. कोल्ड स्टार्ट पाकिस्तान के साथ संभावित युद्ध के लिए भारत की सशस्त्र सेनाओं द्वारा विकसित किया गया सैन्य डॉक्ट्रिन है।

इसके तहत भारत के सैन्य बलों को युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान की ओर से परमाणु हमले का जवाब देने के लिए हमले करने की मंजूरी है। फॉरेन रिलेशंस काउंसिल में अमरीकी थिंक टैंक के प्रोग्राम में एक सवाल के जवाब में अब्बासी ने कहा कि पाक की परमाणु संपदा पूरी तरह से सुरक्षित है। अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है, और  हमने पिछले 15 साल में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़कर ये साबित किया है।उन्होंने कहा कि हमारे पास न्यूक्लियर ताकत है और हमें पता है कि उसे कैसे संभालना चाहिए। 

Advertising