पाकिस्तानी हैकर्स की नापाक करतूत, DU की वेबसाइट को किया हैक

Tuesday, Apr 25, 2017 - 06:58 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी, आईआईटी दिल्ली और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट हैक कर ली गई है। इसके पीछे पाकिस्तान हैकर्स का हाथ बताया जा रहा है। हैकर्स खुद को पीएचसी ग्रुप का बता रहे हैं, जिसने पिछले साल देश की कुल 7100 वेबसाइट्स को हैक करने का दावा किया था। जानकारी के मुताबिक, तीनों वेबसाइट कुछ देर के लिए ही हैक रही। अभी ये ठीक से काम कर रही है।  पिछली बार भी जब इन्होंने हैकिंग का दावा किया था उसके घंटे भर बाद सभी वेबसाइट्स को रिस्टोर कर लिया गया था। हालांकि तब कुछ भारतीय हैकर्स ने भी पाकिस्तान की कई सरकारी वेबसाइट हैक करने का दावा किया था।

गौरतलब है कि डीयू की वेबसाइट कमजोर है। ज्यादा उम्मीद है कि हैकरों ने सिर्फ वेबसाइट का फ्रंट एंड हैक किया है। फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से जरूरी डेटा चोरी किए गए हैं या नहीं। क्योंकि खबर लिखे जाने तक यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। इस वेबसाइट को हैक करके लिखा गया है कि क्या आपको पता है कि आपके कथित हीरो(जवान) कशमीर में क्या कर रहे हैं? क्या आपको पता है कि वो कशमीर के बेगुनाहों की हत्या कर रहे हैं।

Advertising