इंटरव्यू में जैश के सवाल पर छूटे कुरैशी के पसीने, लड़खड़ाई जुबान (देखें वीडियो)

Sunday, Mar 03, 2019 - 02:18 PM (IST)

पेशावरः पुलवामा हमले के बाद आंतकवाद को लेकर वैश्विक मंच पर घिरा पाकिस्तान बार-बार एक ही राग अलाप रहा है कि उसका आंतकवाद, आंतकी संगठनों से कोई वास्ता नहीं और वह जंग नहीं शांति चाहता है । लेकिन सच इसके दोहरे चेहरे की तरह कुछ और ही है। पुलवामा हमले की जिम्मदारी खुद मसूद अजहर के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है लेकिन दुनिया में अपनी किरकिरी के कारण पाक इस हमले से कनैक्शन होने से इंकार कर रहा है और जैश को बचाने के लिए बुने जाल में खुद ही फंसता जा रहा है। इस मुद्दे पर विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी एक इंटरव्यू के दौरान बुरी तरह फंस गए।

एक सवाल के जवाब में  कुरैशी ने कहा कि उनकी सरकार आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के साथ संपर्क में है। इसके बाद जब बीबीसी के पत्रकार ने कुरैशी से पूछा कि पुलवामा हमले के बाद जैश से किसने संपर्क किया था, तो पाकिस्तानी विदेश मंत्री से जवाब देते नहीं बना।   कुरैशी पहले तो हकलाने लगे फिर किसी तरह स्थिति को संभालने की कोशिश करते नजर आए। पत्रकार ने पूछा, 'आपको इस बात का यकीन नहीं है कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान में स्थित है? उन्होंने हमले की जिम्मेदारी ली है।" तो कुरैशी ने जवाब दिया हमें यकीन है कि इसमें जैश का हाथ नहीं है। क्योंकि जब हमने जैश-ए-मोहम्मद से संपर्क किया तो उन्होंने इससे इंकार किया। '

पत्रकार ने अगला सवाल किया कि किससे संपर्क किया गया? ये सवाल सुनते ही कुरैशी के पसीने छूटने लगे और उनकी जुबान लड़खड़ाने लगी। यकायक उनके सारे जवाब खत्म हो गए। वह हकलाने लगे। हकलाते हुए उन्होंने किसी तरह अपना वाक्य पूरा किया और कहा कि यहां के लोगों ने उनसे संपर्क किया था और उन्होंने हमले से इनकार किया। इसी बात से संदेह पैदा हुआ। कुरैशी ने आगे कहा, 'लोग... लोग जो उन्हें जानते हैं... उन्होंने... उन्होंने उनसे संपर्क किया था। उन्होंने जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया।'

बता दें एक अन्य इंटरव्यू में कुरैशी ने पहले कबूल किया था कि जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में है और ‘बहुत बीमार' है, लेकिन कहा कि सरकार उसके खिलाफ तभी कार्रवाई कर सकती है जब भारत ऐसे ठोस सबूत प्रदान करे जो अदालत में टिक सकें। कुरैशी ने कहा था, ‘मेरी जानकारी के अनुसार वह (मसूद) पाकिस्तान में है. वह इस हद तक बीमार है कि उसका घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है, क्योंकि वह वास्तव में बीमार है।' गौरतलब है कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद पाकिस्तान और भारत में तनाव पैदा हो गया।

 

Tanuja

Advertising