पाक ने फिर मुंह की खाई, कश्मीर मुद्दे पर जापान ने किया शर्मिंदा

Friday, Apr 13, 2018 - 01:05 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मुंह की खानी पड़ी है। दरअसल, पाकिस्तान में जापान के राजदूत तकाशी कुराई के साथ एक बैठक में पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान जंजुआ ने कश्मीर मुद्दा उठाया, लेकिन राजदूत ने इसको टालते हुए अफगानिस्तान की स्थिति का मुद्दा उठा पाक को शर्मिंदा कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जंजुआ ने जापानी राजदूत से कहा कि कश्मीर की स्थिति से ध्यान भटकाने के लिए भारतीय सेना LoC पर फायरिंग करती है। हालांकि, राजदूत ने इस मुद्दे को नजरअंदाज करते हुए उत्तर कोरिया-अमेरिका के रिश्ते पर चर्चा की और अफगानिस्तान की स्थिति पर भी जवाब मांगा। 

अपने जवाब में जंजुआ ने बताया कि प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने हाल ही में अफगानिस्तान की यात्री की और शांति वार्ता की पहल करने के लिए अफगानी राष्ट्रपति अशरफ घनी की तारीफ भी की। 


 

Tanuja

Advertising