कश्मीर पर पाक की नई 'नौटंकी', बकरीद पर रोके TV चैनलों के विशेष कार्यक्रम

Sunday, Aug 11, 2019 - 03:14 PM (IST)

इस्लामाबादः जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने  से झल्लाए पाकिस्तान की एक और नौटंकी सामने आई है। पाकिस्तान सरकार ने अपनी इस नई नौटंकी में कश्मीर और कश्मीरी लोगों के नाम का इस्तेमाल किया है। इमरान खान की सरकार ने बकरीद के मौके पर पाकिस्तानी चैनलों के ईद पर विशेष प्रोग्राम पर रोक लगा दी  है।

पाकिस्तान मीडिया नियामक प्राधिकरण ने मीडिया आउटलेट्स से कहा है कि वे बकरीद(ईद-उल-अज़हा) पर विशेष कार्यक्रमों को प्रसारित न करें क्योंकि यह न केवल पाकिस्तान की भावनाओं को बल्कि कश्मीरी के लोगों को भी आहत कर सकता है। शनिवार को एक अधिसूचना में पाकिस्तान मीडिया नियामक प्राधिकरण ने कहा,

'कश्मीर के साथ एकजुटता को लेकर बकरीद को धार्मिक घटना के रूप में सादगी के साथ मनाया जाएगा। इसलिए यह अनुरोध किया जाता है कि कोई विशेष कार्यक्रम (पहले से रिकॉर्ड या नियोजित लाइव) न हो। बकरीद के जश्न के रूप में प्रसारित होने के कारण न केवल पाकिस्तान बल्कि कश्मीर के लोगों की भावनाओं को भी चोट पहुंच सकती है।' इस दिन पाकिस्तानी टीनी चैनलों को अपने लोगो ब्लैक एंड व्हाइट रखने की सलाह दी है।

Tanuja

Advertising