पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, 1 जवान और एक पोर्टर की मौत, 5 जवान घायल

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 04:58 PM (IST)

पुंछ : पाकिस्तानी सेना द्वारा एक बार फिर से कायराना हरकत को अंजाम देते हुए भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी की जिसकी चपेट में आकर भारतीय सेना का एक जवान तथा एक पॉर्टर शहीद हो गया। वहीं 5 अन्य जवान घायल हो गए। शहीद फौजी जवान की पहचान के टी रेड्डी तथा पोर्टर मोहद ज़हीर निवासी मंजाकोट के रूप में की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के जवान तथा पोर्टर कृष्णाघाटी सेक्टर में स्थित भारतीय सेना की अग्रिम चौकी छज्जा पर सुबह 10 बजे किसी मरम्मत कार्य को अंजाम दे रहे थे वहीं अचानक पाकिस्तानी सेना द्वारा कार्य को अंजाम दे रहे भारीय सैनिको को निशाना बनाकर मोर्टार दागा जो बिलकुल सैनिको के पास आकर फूटा, जिसकी चपेट में आकर 6 जवान तथा पोर्टर घायल हो गए ।


घायलों को फौरन पास के सैनिको द्वारा इलाज हेतु आधर शिवीर स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया। प्रथम उपचार के बाद घायलों को सेना के विशेष चॉप्पर द्वारा बेहतर इलाज हेतु सैन्य अस्पताल उधमपुर भेज दिया गया। इस से पहले पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ सेक्टर में भी वीरवार सुबह तकरीबन 9 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलाबारी की थी, जिसका भारतीय सेना द्वारा माकूल जवाब दिया गया था, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा कायरता पूर्ण कार्रवाई करते हुए घात लगाकर हमला किया और मोर्टार दागे। पाकिस्तानी सेना द्वारा की गयी गोलाबारी में घायल सैनिको की पहचान 1 सिपाही केदार गोरी, सिपाही नीतीश रारे,  सिपाही रूपणार बाबासाहेब , नायक आर मुथुपान्डे तथा  सिपाही नरेंद्र कुमार के रूप में की गयी है, जिन्हे इलाज हेतु विशेष विमान से सैन्य अस्पताल उधमपुर भेजा गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News