सेना की कार्रवाई से बौखलाया पाक, भारतीय उप उच्चायुक्त को किया तलब

Sunday, Oct 20, 2019 - 05:40 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर तंगधार में भारी गोलीबारी की जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद और एक नागरिक की मौत हो गई। पाकिस्तान की ओर से अकारण की गई गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने रविवार को तंगधार सेक्टर के पास सीमा पार स्थित कम से कम चार आतंकी शिविरों और पाक सेना के कई ठिकानों पर भीषण हमला किया जिसमें पांच पाकिस्तानी मारे गए। वहीं सेना की कार्रवाई से बौखलाया पाक ने भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया है।



भारतीय सेना की गोलाबारी में चार से पांच आतंकवादियों के भी मारे जाने की खबर है और पाकिस्तान की तरफ भारी नुकसान हुआ है। भारत की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई से पाक तिलमिला गया है, और अब पाकिस्तान ने पाकिस्तान में मौजूद हाई कमिश्नर को तलब किया है। खबर है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना द्वारा आतंकी लॉन्च पैड्स पर तोपें दागने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आज भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया।

rajesh kumar

Advertising