पाक ने भारत को लेकर किया ये दावा, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

Saturday, Oct 28, 2017 - 06:52 PM (IST)

इस्‍लामाबादः पाकिस्तान ने फिर नई चाल खेलते हुए भारत पर जासूसी का आरोप लगाया है । पाक सेना ने एलओसी के पास POK में निगरानी कर भारत के 'खुफिया ड्रोन' ध्वस्त करने का दावा किया है।  पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता ने एक फोटो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पाक आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने ट्वीट कर कहा, 'एलओसी पर राचाचिकरी सैक्टर में निगरानी करते हुए भारत के एक क्वॉडकॉप्टर को पाक आर्मी के शूटरों ने गिरा दिया।' पाक के इस दावे का सोशल मीडिया में जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाक सेना के इस  ट्वीट का मजाक उड़ाते हुए इसके जवाब में  ट्विटर पर लिखा कि एेसे खिलौने उनके पास भी हैं। अगर पाक का कोई अफसर एेसे खिलौने गिरा कर तरक्की पाना चाहता है तो वो उसे उड़ा कर पाकिस्तान भेज देंगे।

 

इससे पहले पाकिस्तान ने अमरीका से उसके इलाके में भारत द्वारा खुफिया जानकारियां हासिल करने के लिए ड्रोन उड़ाने की बात कही थी। इसके तुरंत बाद पाक आर्मी के प्रवक्ता ने यह ट्वीट किया। इससे पहले हफ्ते में ट्रंप प्रशासन भारत की आर्म्ड ड्रोन के निवेदन पर विचार करने की बात कह चुका है। पाकिस्तानी फॉरेन ऑफिस स्पोकपर्सन नफीस जकारिया ने इस्लामाबाद में  बताया, 'आर्म्ड ड्रोन का इस्तेमाल दोनों देशों के बीच स्थिति को और खराब कर सकता है। जिस समय दोनों देशों के बीच तनाव है, ऐसे में भारत की तरफ से ऐसा किया जाना खेदजनक है।' 

पाक आर्मी के प्रवक्ता का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब भारत की तरफ से 'खुफिया ड्रोन' भेजे गए हों, गफ्फूर का कहना है कि इससे पहले नवंबर में भी मेजर जनरल असीम बाजवा ने भी ऐसा दावा किया था। बाजवा ने दावा किया था कि भारत का खुफिया ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में 60 मीटर की दूरी पर था जिसे उनकी सेना के जवानो ने गिरा दिया।

Advertising