PAK, ENG समेत 3 टीमें टूर्नामेंट से बाहर, IND-NZ अंतिम 4 में, अब इस टीम पर रहेगी सबकी नजर

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 12:46 PM (IST)

खेल डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं, और अब टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष और भी दिलचस्प हो गया है। 8 टीमों में से 3 टीमें पहले ही बाहर हो चुकी हैं, और अब बचे हुए 5 टीमों के बीच एक जबरदस्त जंग चल रही है। इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा उलटफेर तब हुआ, जब अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया और जोस बटलर की टीम को सेमीफाइनल की होड़ से बाहर कर दिया। इस जीत के बाद अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है और इसपर सभी की नजर बनी हुई है।

पाकिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में कई उतार-चढ़ाव आए। सबसे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। इन दोनों ही टीमों ने अपने पहले दो मुकाबले गंवा दिए, जिससे उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई। इसके बाद इंग्लैंड भी अफगानिस्तान से हारने के बाद सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गया। इंग्लैंड को पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने धो दिया था, और अफगानिस्तान से हारने के बाद उनकी उम्मीदों को और भी धक्का लगा। इंग्लैंड का अगला मैच साउथ अफ्रीका से होना है, जिसमें इंग्लैंड के पास अंतिम मौका है, लेकिन उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बहुत कम है।

भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच अब एक और मुकाबला होगा, जो ग्रुप ए के टेबल टॉपर का निर्धारण करेगा। इस मैच में जो टीम जीतेगी, वह ग्रुप ए का टॉपर्स होगी, और सेमीफाइनल में उनका मुकाबला बाकी टीमों से होगा। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं और अब उनका यह मुकाबला इस टूर्नामेंट का अहम मैच बन गया है।

साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक संघर्ष

अब टूर्नामेंट के ग्रुप बी की बात करें तो यहां साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग चल रही है। इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान ने 2 अंक अर्जित किए और अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। अब अफगानिस्तान का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है, और जो टीम यह मुकाबला जीतेगी, वह सेमीफाइनल में पहुंचेगी। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास 3-3 अंक हैं, और अब यह दोनों टीमें अगले मुकाबलों में अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड से जीतने की जरूरत है, ताकि वे सेमीफाइनल में जगह बना सकें। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में से कौन अपनी पूरी ताकत लगाकर सेमीफाइनल में जगह बनाता है।

इस टूर्नामेंट का आखिरी दौर काफी रोमांचक होने वाला है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप मैच सेमीफाइनल की दिशा तय करेगा, वहीं ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला टूर्नामेंट के अगले चरण में पहुंचने की उम्मीदों को साकार करेगा। इन मुकाबलों में केवल एक टीम ही विजयी होकर सेमीफाइनल में पहुंचेगी, और बाकी की टीमों को घर वापसी करनी पड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News