करतारपुर कॉरिडोर पर भारत के साथ कोई आधिकारिक वार्ता नहींः पाक

Wednesday, Sep 19, 2018 - 02:35 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ समारोह में जाकर विवादों में घिरे पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाक दौरे से वापस आकर सिद्धू लगातार पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर खोलने की बात कर रहे हैं, लेकिन पाक बार-बार उनके इस बयान को झुठलाता जा रहा है।

अब ताजा बयान में पाकिस्तान ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर पर भारत के साथ किसी प्रकार की आधिकारिक बातचीत नहीं हुई। बता दें कि सिख समुदाय लंबे अरसे से इसे खोलने की मांग कर रहा था और नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पाकिस्तान में इसकी मांग की थी।  
गौरतलब है कि सिद्धू ने गुरु नानक के 550वें प्रकाश वर्ष पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने का दावा करते हुए पीएम इमरान खान और पाकिस्तान की तारीफ की थी। करतारपुर में ही गुरु नानक साहब का समाधि स्थल है, जिसे करतारपुर साहिब के नाम से जाना जाता है। 

Tanuja

Advertising