पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, कठुआ में दागे मोर्टार, दो मकान क्षतिग्रस्त

Wednesday, Nov 06, 2019 - 06:04 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास स्थित गांवों में पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार से गोले दागे जिससे दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए और मवेशी घायल हो गए। 



पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की जिससे सीमा क्षेत्र के निवासियों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि हीरानगर सेक्टर में कठुआ और उसके पड़ोसी गांवों में मंगलवार की रात लगभग 8 बजकर 40 मिनट पर गोलीबारी और मोर्टार से गोलाबारी करनी शुरू की गई।



उन्होंने बताया कि गोलाबारी से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए और मवेशी घायल हो गए। सीमा के निकट रहने वाले लोगों ने बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाना चाहिए और सीमा के पास रहने वाले निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाना चाहिए। 

 

 

rajesh kumar

Advertising