पाक का आरोप- भारत CPEC के खिलाफ रच रहा साजिश

Friday, Dec 29, 2017 - 03:51 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान ने भारत पर चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के खिलाफ साजिश रचने में अफगानिस्तान का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गृहमंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि पाकिस्तान के दुश्मन 50 अरब डॉलर के सीपीईसी को आर्थिक रूप से विफल करने के लिए विभिन्न प्रकार की तरकीबों का इस्तेमाल कर रहे हैं और दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भारत सीपीईसी के खिलाफ साजिश रच रहा है लेकिन पाकिस्तान लोगों की मदद से इसे विफल कर देगा।

अफगानिस्तान का इस्तेमाल कर रहा भारत 
इकबाल ने कहा कि भारत ऐसी साजिशों के लिए अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन सीपीईसी परियोजना सफल होगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान को धमकियां देना बंद करना चाहिए तथा आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में उसके बलिदानों को स्वीकार करना चाहिए। चीन ने अपनी महत्वाकांक्षी सीपीईसी परियोजना को अफगानिस्तान तक ले जाने की पेशकश की। सीपीईसी के विस्तार की चीन की पेशकश भारत कि दृष्टि से काफी अहम है क्योंकि भारत को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरने वाली इस परियोजना पर कड़ी आपत्ति है। 

Advertising