हनुमान की पेंटिंग में ''गदा'' की जगह दिखाया पेन, मचा बवाल

Tuesday, Dec 27, 2016 - 12:25 PM (IST)

मुंबई : मुंबई में भगवान हनुमान की तरह दिखने वाली एक पेंटिंग को शिवसेना की आपत्ति के बाद हटाना पड़ा। पेंटिंग इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टैक्‍नॉलॉजी (आईआईटी) पवई में बनाई गई। यह पेंटिंग वहां पर चल रहे सालाना सांस्‍कृतिक कार्यक्रम मूड इंडिगो के तहत बनाई गई थी। शिवसेना ने इस पर आपत्ति जताई और कार्यक्रम के आयोजकों से माफी मांगने को कहा। शिवसेना कार्यकर्ता कैंपस में आए और उन्‍होंने पेंटिंग को हटाने की मांग की।

इसके बाद उसे हटा दिया गया। इस पेंटिंग में एक शख्‍स एक हाथ से पहाड़ और दूसरे में गदा की जगह पेन लेकर जाता दिखाई दे रहा था। शिवसेना के नेता दत्‍ता दलवी ने बताया कि वह चित्र गलत संदेश दे रही थी। उससे कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। हनुमान जैसे हिंदू देवता को दिखाने का यह सही तरीका नहीं है। पेंटिंग को लेकर काफी हंगामा हुआ। इस घटना के बारे में आयोजकों ने चुप्‍पी साधे रखी।

शिवसेना के स्‍थानीय शाखा प्रमुख निलेश सालुंखे ने कहा कि वे विवादित पेंटिंग के मुद्दे पर छात्रों से मिले थे। इसे छात्रों ने नहीं किसी कलाकार ने बनाई है। जब कलाकार का नाम पूछा गया तो उसका नाम नहीं बताया। स्‍टूडेंट कॉर्डिनेटर अखिल धूत ने माफी पत्र पर साइन किए। उन्‍होंने इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया हालांकि धूत ने इस घटना को छोटा सा मुद्दा बताया।

Advertising