पहली बार नीलाम हुई रोबोट की बनी पेंटिंग, 9.15 करोड़ रुपए में बिकी

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 02:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क. AI से लैस रोबोट्स काफी एडवांस हैं और इंसानों जैसे काम करने में सक्षम हैं। इसी बीच AI तकनीक का उपयोग कर एक ह्यूमनॉइड रोबोट ने इंग्लिश गणितज्ञ एलन ट्यूरिंग का पहला पोर्ट्रेट (चित्र) बनाया है। यह पोर्ट्रेट हाल ही में नीलामी में बिक्री के लिए रखा गया और  इसने 1.0 मिलियन डॉलर (करीब 8.2 करोड़ रुपए) से ज्यादा की कमाई की।

PunjabKesari

दुनिया के पहले अल्ट्रा-रियलिस्टिक रोबोट आर्टिस्ट 'Ai-Da' ने अपनी एक नई पेंटिंग 'A.I. God' बनाई है, जो अब चर्चा का विषय बन चुकी है। यह पेंटिंग सोथबी के डिजिटल आर्ट सेल में नीलाम हुई और 1,084,800 डॉलर (लगभग 9.15 करोड़ रुपए) में बिकी, जो इसके पूर्व-बिक्री अनुमान 180,000 डॉलर से काफी अधिक है। यह पेंटिंग 2.2 मीटर (7.5 फुट) लंबी है और रोबोट आर्टिस्ट Ai-Da द्वारा बनाई गई यह कला तकनीकी और कलात्मकता का अनोखा मिश्रण है। नीलामी में इस पेंटिंग को खरीदने के लिए कुल 27 लोगों ने बोली लगाई, जो डिजिटल आर्ट की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।

ऑक्शन हाउस ने कहा- 'ह्यूमनॉइड रोबोट आर्टिस्ट द्वारा बनाए गए पहले आर्टवर्क को नीलामी में मिली रिकॉर्ड-तोड़ सेल प्राइस आधुनिक और समकालीन कला के इतिहास में एक क्षण को चिह्नित करती है और ए.आई. टेक्नोलॉजी और वैश्विक कला बाजार के बीच बढ़ते अंतरसंबंध को दर्शाती है।'

PunjabKesari

AI के इस्तेमाल के जरिए रोबोट ने कहा- 'मेरे काम की खास वैल्यू उभरती टेक्नोलॉजी के बारे में बातचीत के लिए कैटलिस्ट के तौर पर काम करने की इसकी कैपेसिटी है। पायनियर एलन ट्यूरिंग का पोर्ट्रेट व्यूअर्स को एआई और कंप्यूटिंग की ईश्वर-जैसी प्रकृति पर चिंतन करने के लिए आमंत्रित करता है। साथ ही इन प्रगतियों के नैतिक और सामाजिक निहितार्थों पर भी विचार करता है।'

बता दें Ai-Da दुनिया के सबसे एडवांस्ड रोबोट्स में से एक है। अब कला की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी है। इस अल्ट्रा-रियलिस्टिक रोबोट को एक मानव महिला के समान डिज़ाइन किया गया है, जिसमें बड़ी आंखें और भूरे रंग का विग है, जो इसे और भी ज्यादा वास्तविक बनाता है। Ai-Da का नाम इतिहास की पहली कंप्यूटर प्रोग्रामर Ada Lovelace के नाम पर रखा गया है और इसका आविष्कार समकालीन कला के विशेषज्ञ एडन मेलर ने किया था। Ai-Da ने 2022 में पेंटिंग की कला में कदम रखा था और तब से अब तक कई शानदार पेंटिंग्स बनाई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur