Pahalgam Terror Attack: 26 से अधिक लोगों की मौत की आशंका, कई अन्य घायल, NIA की टीम करेगी जांच
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 09:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने टूरिस्टों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। ये हमला दोपहर करीब 3 बजे बैसरन घाटी में हुआ, जिसे अक्सर "मिनी स्विट्जरलैंड" भी कहा जाता है। हमले के दौरान 2-3 आतंकी पुलिस की वर्दी में आए और टूरिस्टों के ग्रुप पर 50 से ज्यादा राउंड फायरिंग की। सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में 26 से लोगों की मौत की आशंका है, जबकि कई लोग घायल हैं।
आतंकियों ने अचानक गोलियां बरसाई
बताया जा रहा है कि आतंकी पहाड़ से उतरकर सीधे टूरिस्टों के बीच पहुंचे और गोलियां चलाने लगे। हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं, और कई महिलाएं अपने परिजनों को रोते हुए खोज रही हैं।
गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे
हमले की खबर मिलते ही गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की और इमरजेंसी बैठक बुलाई। अब अमित शाह श्रीनगर पहुंच चुके हैं और वहां सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। एनआईए की टीम भी 23 अप्रैल को पहलगाम पहुंच सकती है।
पीएम मोदी का सख्त संदेश
प्रधानमंत्री मोदी, जो इस समय सऊदी अरब दौरे पर हैं, उन्होंने X (ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा "इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी सफल नहीं होगा।"
उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कहा कि ये हमला हाल के सालों में सबसे बड़ा हमला है और आम नागरिकों को सीधे निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों की सही संख्या की पुष्टि की जा रही है।