Pahalgam Attack: 2 कर्नाटक से 1 हरियाणा का... पहलगाम आतंकी हमले 27 लोगों की मौत, देखें लिस्ट
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 12:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 27 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, जिसमे 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वालों में दो विदेशी (यूएई और नेपाल से) नागरिक भी शामिल हैं। इस हमले के बाद देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। सरकार की तरफ से बताया गया है कि घायलों का इलाज जारी है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हमले के बाद माहौल गमगीन है, लेकिन साथ ही कड़ी कार्रवाई के संकेत भी मिल रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले को "हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा" हमला बताया। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस भारत की यात्रा पर हैं और पर्यटन तथा ट्रैकिंग का सीजन जोर पकड़ रहा है। हमला अपराह्न करीब तीन बजे हुआ। पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है तथा देश और दुनिया के पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान है।
अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले घास के मैदान में घुस आए और भोजनालयों के आसपास घूम रहे, खच्चर की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने कहा कि यह संभव है कि आतंकवादी समूह जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग के रास्ते बैसरन तक पहुंचा हो।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सऊदी अरब की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्थिति की जानकारी दी और बताया कि वह सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक के लिए शाम को श्रीनगर पहुंचे हैं। अधिकारियों ने बताया कि शाह के बुधवार को पहलगाम जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। मोदी ने 'एक्स' पर कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
पत्नी ने सुनाई दर्दभरी कहानी
हमले के समय घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने ‘पीटीआई-भाषा' को फोन पर बताया, “मेरे पति के सिर में गोली लगी, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं।” महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई। एक अन्य महिला पर्यटक ने बताया कि जैसे ही गोलियां चलीं, वहां अफरातफरी मच गई और पर्यटक छिपने के लिए भागे, लेकिन खुले स्थान पर छिपने के लिए कोई जगह नहीं थी। एक महिला ने बताया कि आतंकवादियों ने गोली मारने से पहले पीड़ितों का नाम पूछा।
इन राज्यों में अलर्ट
दिल्ली-मुंबई समेत उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर देहरादून जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और जिले की सीमाओं व आंतरिक मार्गो सहित सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस द्वारा प्रत्येक वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है । देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिहं तथा अन्य अधिकारियों द्वारा स्वयं क्षेत्र में मौजूद रहकर जांच का जायजा लिया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकासनगर और ऋषिकेश द्वारा भी अपने- अपने क्षेत्रों में स्वयं मौजूद रहकर पुलिस चेकिंग का जायजा लिया जा रहा है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पर्यटकों की सहायता के लिए मंगलवार को चौबीस घंटे चलने वाली आपातकालीन हेल्पलाइन की है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "पर्यटकों की मदद के लिए अनंतनाग जिला प्रशासन ने 24 घंटे काम करने वाली आपातकालीन सहायता डेस्क स्थापित की है। पर्यटक जानकारी या सहायता के लिए 01932222337, 7780885759, 9697982527 या 6006365245 पर संपर्क कर सकते हैं।" प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर में एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के संबंध में सहायता के लिए पर्यटक 01942457543, 01942483651 या 7006058623 पर संपर्क कर सकते हैं।