'पद्मावती' की रिलीज को लेकर ब्रिटेन सरकार ने दिया अहम फैसला

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 04:02 PM (IST)

लंदनः भारत में जहां फिल्म पद्मावती की रिलीज को लेकर अड़ंगे लगाए जा रहे हैं वहीं ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने गुरुवार को इस बॉलीवुड फिल्म की रिलीज को हरी झंडी दिखा दी है।  उसने निर्देश दिया है कि यूनाइडेट किंगडम (UK) में बिना किसी काट-छांट के फिल्म रिलीज होगी। उसे अनसेंसर्ड तरीके से ही रिलीज किया जाएगा।  फिल्म 1 दिसंबर से ब्रिटेन के सिनेमा हॉल में दिखाई जाएगी।
PunjabKesari
'पद्मावती' पर भारत में काफी विरोध हो रहा है। इसमें पद्मावती की किरदार निभा रही दीपिक पादुकोण के कुछ दृश्य को लेकर एक वर्ग में नाराजगी है। उनका कहना है कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ करके फिल्म को बनाया गया है। करणी सेना फिल्म के विरोध में सड़कों पर उतर आई है और उसका कहना है कि बिना काट-छांट के  फिल्म नहीं लगने देंगे।
PunjabKesari
वहीं, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश सरकार ने भी फिल्म को रिलीज न  करने के लिए कहा है।राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि विवादित दृश्य को हटाने के बाद ही फिल्म उनके प्रदेश में दिखाई जा सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News