CM ने दिए अधिकारियों को निर्देश, बिहार में फिल्म पद्मावती नहीं होगी रिलीज

Tuesday, Nov 28, 2017 - 04:35 PM (IST)

पटनाः संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को बिहार में रिलीज ना करने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि जब तक फिल्म पर चल रहा है विवाद खत्म नहीं हो जाता है तब तक यह फिल्म बिहार में प्रदर्शित नही होगी। 

सुपौल के छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिल्म पद्मावती पर बैन लगाने से संबंधित पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा है कि जब संजय लीला भंसाली और फिल्म से जुड़े लोग विवाद के संबंध में सफाई दे देंगे उसके बाद बिहार में फिल्म रिलीज करने से संबंधित कोई  निर्णय लिया जाएगा। 

आपको बता दें कि फिल्म के विरोध में कई वरिष्ठ नेता बयान दे चुके हैं। देश के हर हिस्से में फिल्म का विरोध जताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इस तरह की फिल्मों से इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। 

Advertising