फिल्म पद्मावत को लेकर तोगड़िया का ऑडियो VIRAL

Tuesday, Jan 23, 2018 - 11:53 AM (IST)

नई दिल्ली: फिल्म पद्मावत के विरोध में देश में घामसान जारी है। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद वीएचपी के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा का ऑडियो वायरल रहा है। जिसमें वो फोन पर किसी से कह रहें हैं कि पद्मावत को रिलीज नहीं होनें देंगे और शांति से विरोध करेंगे। 

पद्मावत को नहीं होने देंगे रिलीज
फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में पद्मावत फिल्म हम रिलीज नहीं होने देंगे और वीएचपी, बजरंग दल के देश भर के कार्यकर्ताओं को लोकतांत्रिक तरीके से सड़कों पर उतरना चाहिए। ये प्रश्न सिर्फ राजपूतों का नहीं है, हम सभी जाति के हिंदुओं के स्वाभिमान का है, क्योंकि जौहर में सभी जाति की महिलाओं ने भी बलिदान दिया था, इसलिए ये हिंदुओं का प्रश्न है। 

दस साल की उम्र में तोगडिय़ा हो गए थे आरआरएस में शामिल
बता दें कि प्रवीण तोगडिय़ा विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा तोगडिय़ां मशहूर कैंसर सर्जन हैं। दस साल की उम्र में वह आरएसएस में शामिल हो गए थे। फिल्म पद्मवत पर आरोप है कि इसमें इतिहास से छेड़छाड़ की गई है। राजपूतों और करणी सेना का मानना है कि ​फिल्म में पद्मिनी और खिलजी के बीच आपत्तिजनक सीन फिल्माए जाने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। 

Advertising