नासिक के अस्पताल में बड़ा हादसा, ऑक्सीजन टैंक लीक, सप्लाई रुकने से 22 मरीजों की मौत

Wednesday, Apr 21, 2021 - 03:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नासिक में जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से अब तक करीब 22 मरीजों की मौत हो गई है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक लीकेज की वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई करीब आधे घंटे तक ठप्प रही जिससे 22 मरीजों की जान चली गई। सभी मृतक मरीज वेंटिलेटर पर थे। जिस समय अस्पताल में यह घटना हुई तब वहां 171 मरीज मौजूद थे। कई मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि एक टैंक से ऑक्सीजन लीक हो गया था जिसकारण यह हादसा हुआ। टोपे ने इस घटना की जांच कराने की घोषणा की। इन कोविड-19 मरीजों का नासिक नगर निगम द्वारा संचालित एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले की गहन जांच करेगी। टैंक से ऑक्सीजन का कथित तौर पर रिसाव होने का एक वीडियो सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ मृत कोरोना मरीजों के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि "ऑक्सीजन की कम आपूर्ति" के कारण ये मौतें हुई हैं।

Seema Sharma

Advertising