दिल्ली के 6 प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन का स्टॉक खत्म, सरकार ने जारी की सूची

Thursday, Apr 22, 2021 - 07:35 PM (IST)

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार से राष्ट्रीय राजधानी को पूरी ऑक्सीजन मिलने की सुनिश्चतता स्पष्ट करने को कहा है। जबकि दिल्ली के 6 प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन के स्टॉक खत्म हो चुके हैं। इनमें से दो अस्पताल सरोज सुपर स्पेशलिटी व शांति मुकुंद अस्पताल हैं, जो सुबह से ऑक्सीजन की कमी को झेल रहे हैं। सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने ऑक्सीजन सप्लायर कंपनी आईनॉक्स द्वारा ऑक्सीजन देने की अपील हाईकोर्ट में दाखिल की थी, जिसके बाद उसे कुछ ही घंटों की आपूर्ति मिली।

दिल्ली सरकार ने कहा कि इनके अलावा, तीरथ राम शाह अस्पताल, यूके नर्सिंग होम, राठी अस्पताल और सैंटम अस्पताल में भी ऑक्सीजन स्टॉक खत्म हो गया है। हॉली फैमिली अस्पताल में सिर्फ 2.5 घंटे के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन बचा है, जिसे कल भी गंभीर कमी का सामना करना पड़ा था। दिल्ली सरकार का कहना है कि केंद्र ने दिल्ली को 500 मीट्रिक टन का कोटा आवंटित किया, जबकि इसकी आवश्यकता 700 मीट्रिक टन है। दिल्ली सरकार ने कहा कि वहीं जो कोटा उन्हें प्राप्त है, उसकी ऑक्सीजन भी बड़ी मुश्किल से प्राप्त हो रही है।

Shivam

Advertising