पूरी तरह स्वस्थ हैं MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी, निधन की खबर झूठी

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 01:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एमडीएच के मालिक  धर्मपाल गुलाटी के निधन की खबर झूठी है वह जीवित हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं। सोशल मीडिया पर एमडीएच संस्थापक के निधन की अफवाह वायरल हो गई थी। कंपनी और परिजन के पास लगातार फोन आने के बाद कंपनी की तरफ एक एक वीडियो जारी किया जिसमें गुलाटी गायत्री मंत्र का पाठ करते नजर आ रहे हैं। 
PunjabKesari
गुलाटी ने खुद बताया कि वह स्वस्थ हैं और रविवार को उन्होंने दिल्ली के सरिता विहार में एक कार्यक्रम भी भाग भी लिया था। वहीं उनके दामाद सुभाष शर्मा की मानें तो किसी ने उनके पिता चुन्नीलाल की फोटो लगाकर उनके निधन की अफवाह फैला दी जिससे उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पडा। 

PunjabKesari
महाशय जी के नाम से जाने जाने वाले धर्मपाल गुटाली का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में 1922 को मौहल्ला मियानापुर में हुआ। बंटवारे के बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया और फिर उन्होंने मसाले का काम शुरू किया और आज एमडीएच मसाला देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में मसालों के लिए जाना जाता है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News